पूरे देश में जिस एक वेब सीरीज का इंतज़ार रहता है वो है पंचायत, TVF की इस वेब सीरीज का चौथा सीजन जिसका सबको इंतज़ार था वो जून 24 को रिलीज़ हो चूका है।
हर बार की तरह ये सीजन भी कुछ ख़ास होने वाला है। एक तरफ जहाँ सचिव जी की कैट परीक्षा का रिजल्ट आने वाला है तो दूसरी तरफ गाँव में पंचायत चुनाव होने वाले हैं।
जैसे की आप लोग सब जानते हैं की गाँव के चुनाव सच में बड़े हे रोचक होते हैं,जहाँ सब गाँव वाले भड़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं वही आप लोगो को यहाँ भी देखने को मिलेगा।
ये वाला चुनाव होने जा रहा है मंजू देवी VS क्रांति देवी जी हाँ वही क्रांति देवी जो हर बात पर प्रधान के काम में टोक टोकाई करते रहते है।

यहाँ विनोद ने भी काफी अच्छा काम करा है।
चुनाव के लिए विधायक ji सीधे सीधे क्रांति देवी को हे समर्थन दे रहे है।
विधायक का डांस भी गजब है जो आप लोगो को देखने को मिलेगा वही सचिव जी का CAT रिजल्ट से भी काफी कुछ आगे का तय होने वाला है ClickHere
